Corona vaccination campaign is starting in India from January 16, with the approval of emergency use of two Corona virus vaccines in the country, the eyes of the world are now fixed on India. The country's Corona Vaccine Covishield (Covishield) of Serum Institute of India and Covaxin of Bharat Biotech have been approved for emergency, so now most of the world wants to bring the Corona vaccine of India to their country.
भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरु हो रहा है,देश में कोरोना वायरस की दो वैक्सीन को इमर्जेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के साथ ही दुनिया की निगाहें अब भारत पर टिक गई हैं. देश में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) को इमरजेंसी के लिए मंजूरी दी गई है.ऐसे में अब दुनिया के ज्यादातर देश भारत की कोरोना वैक्सीन को अपने देश में मंगाना चाहते हैं.
#CoronaVaccine #Coronavirus