आज दिनांक 11/01/2021 दिन सोमवार को बुंदेलखंड किसान यूनियन के द्वारा तीनों कृषि विधेयक बिलो का विरोध करते हुए एवं दिल्ली किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए बुंदेलखंड के हर जिला मुख्यालय पर आज बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा द्वारा एवं सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं और किसानों के द्वारा एकदिवसीय सत्याग्रह आंदोलन का कार्यक्रम रखा गया है। बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने कहां है कि जब तक तीनों कृषि बिल वापस नहीं हो जाते तब तक हम लोग यहां से हटने वाले नहीं हैं। दिनेश कुमार निरंजन ने कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को तत्काल किसानों की समस्या का समाधान करना चाहिए, एवं तीनों बिलों को वापस ले लेना चाहिए। अगर सरकार यह तीनों बिल वापस नहीं लेती है तो किसानों का आंदोलन दिल्ली में यूं ही चलता रहेगा एवं विमल कुमार शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए।