Serum's Covishield Supply Start: कोरोना वैक्सीन की पहली खेप तीन ट्रकों में तड़के 4.30 बजे के करीब पुणे (Pune) के सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute of India) से रवाना हो गई है. वैक्सीन को महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) की कड़ी सुरक्षा (High Security) में रवाना किया गया है. सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 1.1 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया है और ऑर्डर के 24 घंटे के भीतर ही सीरम इंस्टीट्यूट ने देश को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मुहैया करा दी है. अब ये वैक्सीन बहुत जल्द आम आदमी के लिए उपलब्ध होगी. सरकार को 210 रुपए में टीका उपलब्ध होगा। वैक्सीन से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए जनसत्ता के साथ.
#VaccineSupply #Covisheid #VaccineLiveUpdates