At least 11 people have died after consuming toxic liquor on the intervening night of Monday and Tuesday in Morena district of Madhya Pradesh."Three people died in Pahawali village and eight in Manpur village, both located around 20km from the district headquarters. Seven people have been hospitalised in Gwalior," said police. Watch video,
मध्य प्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले दो अलग-अलग गांवों से हैं. पुलिस के मुताबिक, सुमावली थाना इलाके के पहावली गांव में 3 और बागचीनी इलाके के मानपुर गांव में 7 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है. वहीं, 7 बीमार है, जिसमें से एक ही हालत गंभीर है. उसे ग्वालियर भेजा गया है..फिलहाल 6 बीमार लोगों का इलाज मुरैना चिकित्सालय में किया जा रहा है. देखें वीडियो
#Morena #Liqour #MadhyaPradesh