राजेंद्र नगर की दो होटल पर चल रहा था सेक्स रैकेट, शादी के नाम पर भी ठगी करते थे बदमाश

Bulletin 2021-01-13

Views 20

इंदौर की राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के दो होटल पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक बड़े देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। साथ ही ये गिरोह ना केवल देह व्यापार बल्कि इंदौर शहर और आसपास के जिलों में गिरोह की लड़कियों की शादी करा कर 4 से 5 दिन में वहां लूट की वारदात को अंजाम दिलवाकर लड़कियों को वापस बुलवा लेते थे और फिर अन्य जगह पर शादी करवा कर इसी तरह की की वारदात को अंजाम दिलवा रहे थे। इसी मामले में पुलिस ने चंदननगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मामला जांच में लिया है। दरअसल राजेंद्रनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के दो होटल पर अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने अलग-अलग होटल पर दबिश देकर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें पांच पुरुष और पांच महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनमें से कुछ संदिग्ध हालत में भी मिले। वहीं होटल की तलाशी लेने पर होटल में भी कई आपत्तिजनक वस्तुएं पुलिस को बरामद हुई। देह व्यापार के साथ-साथ शादी में फ्रॉड करने के लिए दलालों के साथ मिलकर यह गिरोह व्हाट्सएप के माध्यम से लड़कियों के फोटो मंगवाते थे और फिर व्हाट्सएप पर ही डील तय करते थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS