On Thursday, January 14, the Sun of the planets will enter Saturn's Capricorn in the morning at 8.8 am. With this, His Holiness Uttarayan will also start. It is to be noted here that the sankranti virtuous period will start from sunrise on January 14 and will last till two and a half in the afternoon. Do Pitru Shradh in it. By donating sesame, blanket, ghee, etc., Lord Suryadev is pleased by giving home etc.
गुरुवार 14 जनवरी को ग्रहों के राजा सूर्य सुबह 8 बजकर 08 मिनट पर शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे। इसी के साथ परम पावन उत्तरायण भी प्रारंभ हो जाएगा। यहां यह ध्यान रखना है कि संक्रांति पुण्य काल 14 जनवरी के सूर्योदय से ही शुरू होगा और दोपहर ढाई बजे तक रहेगा। इसमें पितृ श्राद्ध जरूर करें। तिल, कंबल,घी आदि का दान, होम आदि करने से भगवान सूर्यदेव प्रसन्न होकर संपत्ति आदि प्रदान करते हैं।
#MakarSankranti2021 #MakarSankrantiRashifal