कुछ समय पहले विराट के भाई विकास कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने बच्चे के पैरों की फोटो साझा कर विराट और अनुष्का को बधाई दी थी. इस तस्वीर को अब तक विराट और अनुष्का के बच्चे की तस्वीर समझा गया था. अब विकास कोहली ने इसपर सफाई दी है | विकास कोहली ने इस तस्वीर पर सफाई देते हुए कहा है कि ये अनुष्का-विराट के बच्चे की तस्वीर नहीं है |
#AnushkaSharma #ViratKohli #AnushkaViratBabyGirlPic