अखिलेश और ओवैसी को लेकर भाजपा सांसद ने दिया बड़ा बयान

Patrika 2021-01-13

Views 43

अखिलेश और ओवैसी को लेकर भाजपा सांसद ने दिया बड़ा बयान
#Akhilesh aur owaisi ko lekar #Bhajpa sansad ka bada bayan
कन्नौज में स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर छात्र सभा के आयोजन में पहुंचे कन्नौज के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव और ओवैसी पर बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि एक ही मानसिकता के लोग हैं एक के पिता ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थी तो दूसरा राम मंदिर ध्वस्त करने की बात करता है। बताते चलें कि कन्नौज के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर एक छात्र सभा का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पहुंचे हुए थे यहां उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला तो वही मीडिया के सामने रूबरू होते हुए अखिलेश यादव द्वारा दिए गए ओवैसी और राजभर के आजमगढ़ दौरे को लेकर बीजेपी का खेल बताया उसी पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि देखो चाहे अखिलेश हो चाहे ओबैसी हो दोनों एक ही मानसिकता के लोग है सिवा तुष्टिकरण के इन्हें कोई राजनीति करना नहीं है । इन्होंने जिस प्रकार की राजनीति आज ओवैसी कर रहे है । उसी प्रकार की राजनीति अखिलेश भी कर रहे हैं । अखिलेश के बाप भी कर रहे थे । अखिलेश यादव वही हैं । जिनके पिताजी ने राम भक्तों के ऊपर गोलियां चलाई थी । और उसी स्थिति में ओवैसी हैं वह कहते हैं कि जब हम ताकत में आएंगे राम मंदिर को ध्वस्त करा देंगे । यह सब एक ही मानसिकता के लोग हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS