पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया हुआ गिरफ्तार

Patrika 2021-01-13

Views 6

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया हुआ गिरफ्तार
#police muthbhed me #25 hazar inami #hua giraftar
सुलतानपुर । जिले की स्पेशल आपरेशन ग्रुप ( एसओजी ) और दोस्तपुर पुलिस ने लूट और चोरी की वारदातों में शामिल 25 हजार रुपए के इनामिया बदमाश भानु प्रताप सिंह निवासी हमीरपुर दोस्तपुर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया । शातिर बदमाश के कब्जे से तमंचा बरामद किया है । पुलिस की गोली से घायल भानु प्रताप सिंह को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है ,जहां उसका इलाज चल रहा है । एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि दोस्तपुर थाना क्षेत्र और आसपास के कई थाना क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओं को देखते हुए एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी केके मिश्र और एसओजी प्रभारी अजय प्रताप यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी । सुबह तड़के मिली सूचना पर कि 25 हजार रुपए का इनामिया भानु प्रताप सिंह मायलापुर नहर मोड़ नागेश्वर धाम पहनने वाला है । पुलिस ने जब पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया । आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी ,जिसमें एक गोली बदमाश भानु प्रताप सिंह के बांये पैर में लगी ,जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा । एसपी ने बताया कि 26 अक्टूबर 2020 को इस बदमाश ने मदनपुर खुर्द के रहने वाले दुर्गेश शंकर तिवारी से 9लाख रुपए की लूट की थी । पकड़े गए बदमाश के खिलाफ कई थानों में आपराधिक केस दर्ज है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS