केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने किसानों से अपील की है कि वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश को माने। साथ ही उन्होने कहा कि किसान कृषि बिल को लेकर अपनी समस्याओं को कमेटी के सामने रखे. ताकी सही तरीके समस्याओं का हल निकल सके. कैलाश चौधरी ने 15 जनवरी को किसानों के साथ होने वाली बैठक में आगे का फैसला लिए जाने की बात भी कही #KailsahChaudhary #FarmersProtest #AgricultureLaw