तहसील निघासन क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत सिंगाही भेड़ौरा में कनीहाउस के के भवन में बनी है गौशाला , गौशाला नाम कागजों पर सिमट कर रह गया है क्योंकि गौशाला में पशुओं को भूखा रखा जाता है उनके खाने का कोई भी इंतजाम जैसे भूसा घास हरा चारा चुनी चोकर आदि की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है । नगर पंचायत के द्वारा बनाई गई वैकल्पिक तौर पर गौशाला अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। तथा आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।