टीम इंडिया को झटके पर झटका ही लग रहा है. एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. और इस समय भारत की हालत बेहद खराब है. प्रदर्शन तो बढ़िया रहा है. पर आपको जानकर हैरानी होगी कि 9 खिलाड़ी इस समय टीम इंडिया के चोटिल हैं. और इस लिस्ट में एक नाम मयंकअग्रवाल का भी जुड़ गया है. जी हाँ, खबरें तो ये आ रही थी कि मयंक अग्रवाल चौथे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. पर अब इसकी संभावना काफी कम है. क्योंकि मयंक अग्रवाल चोटिल हो गये हैं. जी हाँ, खबर आई है कि ट्रेनिंग के दौरान मयंक अग्रवाल भी चोटिल हो गए हैं. स्पोर्ट्स टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मयंक अग्रवाल टीम में हनुमा विहारी को रिप्लेस कर सकते थे, लेकिन वह भी प्रैक्टिस सेशन में चोटिल हो गए हैं.
The manner in which Team India counter-attacked Australia's psychological warfare in the third Test at Sydney with sheer resilience has set the one for the ultimate showdown at Brisbane. However, India's team management has a lot to worry about ahead of the crucial encounter as the team's injury woes refuse to die down. With uncertainty looming over the availability of SCG hero R Ashwin along with Mayank Agarwal, the visitors have a lot to ponder upon apart from their cricketing merit.
#MayankAgarwal #INDvsAUS #Brisbane