Rookie opener Will Pucovski has been ruled out of the fourth Vodafone Test at the Gabba, with Marcus Harris to take his place at the top of the order.Pucovski, who made his debut in Sydney last week, injured his shoulder while fielding on the final day of the match at the SCG and it was confirmed this morning that he will not play in the series decider in Brisbane.
कप्तान टिम पेन ने बताया दिया है कि कौन से 11 खिलाड़ी भारत के खिलाफ फाइनल टेस्ट मैच में मैदान पर उतरेंगे, क्योंकि ये मुकाबला सीरीज डिसाइडर है, जो काफी रोमांचक होने वाला है। कप्तान पेन ने इस बात की पुष्टि की है कि चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में विल पुकोवस्की नहीं खेल पाएंगे,कप्तान टिम पेन ने बताया है कि उनकी जगह मार्कस हैरिस प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं, जो कि पारी की शुरुआत डेविड वार्नर के साथ कर सकते हैं। सिर्फ एक बदलाव ही ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में देखने को मिलेगा। ये मुकाबला शुक्रवार 15 जनवरी से खेला जाएगा।
#IndvsAus #4thTest #AustralianPlayingXI