कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंची एक लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन
#kadi suraksha ke bich #pahuchi #Corona vaccin
कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मेरठवासियों के लिए राहत और खुशखबरी आज लोहडी के दिन मिली। मेरठ में आज एक लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंच गई। वैक्सीन की इंसुलेटिड वैन मेडिकल कॉलेज एड़ी ऑफिस पहुंची जहां पर वैक्सीन भंडार केंद्र बनाया गया है। मेरठ मंडल के एडी आफिस पहुंची वैक्सीन मेरठ और सहारनपुर मंडल के जिलों को सप्लाई की जाएंगी। आज एक लाख 15 हजार 350 वॉयल पहुँची हैं मेरठ। दोनों मंडलों के 1 लाख 53 हजार 500 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन 13 बॉक्स में पहुँची मेरठ एडी कार्यालय। एक बॉक्स के 12000 वायल है। वहीं वैक्सीन को स्टोर में रखने के बाद सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए है। वैक्सीन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगी। बता दे कि मेरठ सहित पूरे प्रदेश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरू हो रहा है।