Corona vaccination program is being started in India from January 16, all preparations have been completed, the vaccine of Kovaxin and Kovishield has been delivered to every corner of the country. Meanwhile, there is also a rhetoric about the vaccine. Many types of fraternities are being spread. In view of this, Dr. Samiran Panda, Head of the Epidemiology and Communicable Diseases Division of ICMR, has clarified some things regarding both Vaccine Kovishield and Covicin. Dr. Panda has said that both vaccines are absolutely safe.
भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरु हो रहा है,इसकी सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है,देश के कोने कोने में कोवैक्सीन और कोविशील्ड की वैक्सीन पहुंचा दी गई है।इस बीच वैक्सीन को लेकर बयानबाजी भी हो रही है। कई तरह की भ्रातियां फैलायी जा रही हैं। इसी को देखते हुए आईसीएमआर के महामारी विज्ञान और संचारी रोग प्रभाग के प्रमुख डॉ. समीरन पांडा ने दोनों वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को लेकर कुछ बातें साफ कर दी हैं। डॉ. पांडा ने कहा है कि दोनों ही वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित हैं
#Coronavirus #CoronaVaccine