सीतापुर। कोहरा, शीतलहर व पाले का कहर लगातार जारी है। बर्फीली पछुवा हवा के दबाव से न्यूनतम पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम पारा चार डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा। इस सीजन में पारे की गिरावट का यह दूसरी बार सबसे निचला पायदान रहा। ऐसे में ठंड के साथ गलन भी बढ़ गई है। राहत के लिए हर कोई अलाव व हीटर के इर्द-गिर्द सिमटा दिखाई देता है। दोपहर में सूरज ने दर्शन तो दिए, लेकिन तेज बर्फीली हवा के सामने धूप बेअसर रही।