Former Congress president Rahul Gandhi visited Tamil Nadu on Pongal day on Thursday. During this, Rahul Gandhi, who arrived in Madurai, took part in the Jallikattu program in Avanipuram. After participating in the Jallikattu program, Rahul Gandhi had lunch with the locals. After having lunch with the locals, Rahul Gandhi said that it was a lovely experience to watch Tamil culture.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पोंगल के दिन तमिलनाडु का दौरा किया. इस दौरान मदुरै पहुंचे राहुल गांधी ने अवनीपुरम में जल्लीकट्टू कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जल्लीकट्टू कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद राहुल गांधी ने स्थानीय लोगों के साथ लंच किया. स्थानीय लोगों के साथ लंच करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि तमिल कल्चर को देखना काफी प्यारा अनुभव था.
#RahulGandhi #TamilNadu #oneindiahindi