CSK Kedar Jadhav was a huge flop in IPL 2020. But after a long time Jadhav has shown some form as he ended up playing a match winning knock for Maharashtra against Chattisgarh in the Syed Mushtaq Ali T20. Jadhav and Naushad Shaikh struck unbeaten half-centuries as Maharashtra defeated Chhattisgarh by eight wickets in their Elite Group ‘C’ game of the Syed Mushtaq Ali Trophy T20 tournament here on Tuesday.
जब से खबर निकलकर सामने आई है कि केदार जाधव को चेन्नई टीम से निकाला जाएगा. ये अलग ही फॉर्म में आ गए हैं. खूब धमाकेदार पारी खेल रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के टीम मैनेजमेंट को आगाह कर रहे हैं कि उन्हें रिलीज करने की भूल बिलकुल भी न करें. पिछले मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद एक बार फिर से लगातार दूसरे मैच में भी अर्धशतक लगाया. केदार जाधव ने इस बार ये कमाल उत्तराखंड टीम के खिलाफ किया. केदार जाधव इस टूर्नामेंट के जरिए खुद को साबित करने में भी लगे हैं जिससे कि आइपीएल में उन्हें फायदा हो सके. अगर सीएसके उन्हें इस सीजन के लिए रिटेन नहीं भी करती है और अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो उन्हें दूसरी टीम ऊंची कीमत पर खरीद सकती है.
#KedarJadhav #CSK #MSDhoni