Rohit Sharma takes a brillant catch to dismiss David Warner. Siraj strikes in the first over as Australia lose David Warner for 1. The ball holds it line, but Warner played for the swing and it squared him up. India sharp with their catching as Rohit Sharma, at second slip, dives to his right to complete a good catch.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम मैच ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कंगारू टीम की हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं रही है और डेविड वॉर्नर महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। मोहम्मद सिराज ने मैच के पहले ही ओेवर में वॉर्नर को चलता किया। सिराज की गेंद पर दूसरी स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने वॉर्नर का शानदार कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया।
#IndvsAus #MohammedSiraj #RohitSharma