Indian Army Day 2021: क्यों मनाया जाता है सेना दिवस? भारतीय सेना की ताकत को समझिए | वनइंडिया हिंदी

Views 40

Indian Army Day 2021: Tomorrow is Army Day. Army Day 2021 is celebrated every year on 15 January. This year India’s 73rd Army Day will be celebrated. The day is celebrated in New Delhi and all army headquarters with military parades, military exhibitions and other events. On the occasion of Army Day 2021, the entire nation remembers the valor, indomitable courage, valor and sacrifice of the army.

हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है. सेना दिवस के अवसर पर पूरा देश थलसेना के अदम्य साहस, जांबाज सैनिकों की वीरता, शौर्य और उसकी शहादत को याद करता है। इस विशेष अवसर पर जवानों के दस्ते और अलग-अलग रेजीमेंट की परेड के अलावा झांकियां भी निकाली जाती हैं और उन सभी बहादुर सेनानियों को सलामी दी जाती है, जिन्होंने देश और लोगों की सलामती के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। 15 जनवरी को ही यह दिवस मनाए जाने का विशेष कारण यही है कि आज ही के दिन वर्ष 1949 में लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ बने थे। उन्होंने 15 जनवरी 1949 को ब्रिटिश जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली थी।

#IndianArmyDay #VeteransDay #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS