भारतीय क्रिकेट टीम को ब्रिसबेन टेस्ट के पहले दिन पेसर नवदीप सैनी के रूप में तगड़ा झटका लगा जो मैच के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। सैनी अपने कोटे के 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चोटिल हो गए।सैनी की पांचवीं गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मार्नस लाबुशेन का कैच ड्रॉप कर दिया। इसके बाद सैनी को फिजियो ने मैदान पर ट्रीटमेंट दिया लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। जिसके बाद वह फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए।
In another blow to India, pacer Navdeep Saini, who is playing in the fourth Test against Australia at Brisbane, seemed to have injured his hamstring. It happened during his eight over, while bowling to Marnus Labuschagne, that he did the damage. Just on the previous ball, he had nearly claimed the wicket of Labuschagne, but skipper Ajinkya Rahane missed a simple catch.
#IndvsAus #4thTest #NavdeepSaini