बर्ड फ्लू के चलते तेजी से बढ़ी इस चीज की डिमांड
#Bird flue ki wajah se #Fish ki #Badhi demand
बर्ड फ्लू के इफेक्ट नानवेज बाजार पर भी पडे़ हैं। इसके चलते जहां चिकन और अंडे की दुकानों से मांसाहार के शौकीनों ने दूरी बना ली। वहीं अब मांसाहार के शौकीन मछली से नजदीकी बना रहे हैं ंमेरठ के नानवेज के शौकीनों को अब मछली खूब भा रही है। यहीं कारण है कि मेरठ के मछली बाजार में इन दिनों मछली के भाव 700 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। इन दिनों मेरठ में प्रतिदिन 5 कुंटल मछली की खपत प्रतिदिन हो रही है। चलते नानवेज के शौकीनों ने मुर्गे से दूरी बना ली है। हालात यह है कि पिछले एक सप्ताह में ही मछली के दामों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। जिस मछली को सर्दी में कोई पूछ नहीं रहा था उस मछली के आज भाव बढ गए हैं। बता दे कि सर्दियों में अंडा और मुर्गा की बिक्री बढ़ जाती है, लेकिन बर्ड फ्लू के चलते शौकीन इससे परहेज करने लगे और मछली का स्वाद चटखारे लेकर ले रहे हैं।