सबसे पहले सीएमओ को कोरोना वैक्सीन लगाकर की जाएगी शुरुआत
Sabse pahle #Cmo ko lagegi #Corona vaccin
गाजीपुर कोविड-19 वैक्सीनेशन जनपद के 4 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया जाना है। जिसको लेकर शासन के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्या के द्वारा एक मीडिया ब्रीफिंग कार्यक्रम के माध्यम से 16 जनवरी को होने वाले वैक्सीनेशन कार्यक्रम की जानकारी दी । इस दौरान उन्होंने बताया कि जनपद के 4 स्वास्थ्य केंद्रों में जिला पुरुष अस्पताल गोराबाजार, जिला महिला अस्पताल ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक वैक्सीनेशन कार्यक्रम किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि जनपद में प्रथम वैक्सीनेशन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य का किया जाएगा।