Corona vaccination program in the country is to start from January 16. All its preparations have been completed. At the same time, the state governments have also prepared for vaccination. In Bihar, all preparations for the first stage corona vaccine have been completed. The next Saturday, the vaccination will begin at 10.45 am at 300 centers in the state. CM Nitish Kumar will inaugurate the center at IJIMS in Patna by giving a vaccine to a scavenger and an ambulance worker.
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का प्रोग्राम 16 जनवरी से शुरू होना है. इसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. वहीं, राज्य सरकारों ने भी टीकाकरण के लिए कमर कस ली है. बिहार में पहले चरण में कोरोना टीका लगाने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। आगामी शनिवार को एक साथ प्रदेश के 300 केंद्रों पर 10 बजकर 45 मिनट का टीकाकरण की शुरुआत होगी। पटना में IJIMS स्थित केंद्र पर सीएम नीतीश कुमार एक सफाईकर्मी और एक एंबुलेंसकर्मी को टीका लगवाकर इसका उद्घाटन करेंगे।
#CoronaVaccination #BiharNews #NitishKumar