NCP chief Sharad Pawar has made a big statement about the Kovid-19 vaccine. Sharad Pawar termed the questions on vaccine safety as baseless and said that there is no need to doubt the vaccine passed by the Drugs Controller General of India (DGCI). Serum Institute of India and Bharat Biotech are both world class institutions, along with Sharad Pawar also said that if they get a chance, they will immediately take the vaccine dose.
कोविड-19 वैक्सीन को लेकर NCP प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है। शरद पवार ने वैक्सीन की सुरक्षा पर उठ रहे सवालों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) की तरफ से पास की गई वैक्सीन पर संदेह करने की कोई जरूरत नहीं है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक दोनों विश्व स्तर के संस्थान हैं इसके सााथ ही शरद पवार ने ये भी कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वे तुरंत वैक्सीन की डोज ले लेंगे।
#CoronaVaccine #SharadPawar