बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी अपने फैशन सेंस और फोटोशूट को लेकर चर्चा में रहती हैं. आए दिन वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया उर्वशी रौतेला एक खास वजह से चर्चा में आयीं. उर्वशी का मांग में सिंदूर हर किसी का ध्यान खींच रहा था. इसी बीच अब एक बार फिर उर्वशी का मांग में सिंदूर लाइमलाइट का हिस्सा बन रहा है.
दरअसल हाल ही में उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो जिम में वर्कआउट करती दिख रही हैं. वीडियो में वो 20 किलो का हैंडप्रेस कर रही हैं. वहीं वीडियो में सबसे गौर करने वाली बात है उनका सिन्दूर. मांग में सिन्दूर लगाए उर्वशी जमकर वर्कआउट कर रही हैं. फैन्स भी अब कयास लगा रहे हैं कि आखिर एक बार फिर उर्वशी मांग में सिन्दूर लगाए क्यों दिख रही हैं. क्या सच में उर्वशी ने शादी तो नहीं रचा ली है. खेर इस बात का सच तो सिर्फ उर्वशी ही फैन्स को बता सकती हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले भी उर्वशी ने एक वीडियो शेयर किया था. उर्वशी बिलकुल सिंपल लुक में नजर आयीं थी. लम्बी चोटी और मिनिमल मेकअप में उर्वशी हर किसी का ध्यान अपनी ओर कर रहीं थी. पिंक सूट और व्हाइट दुपट्टे में उर्वशी एक सिंपल लड़की की तरह नजर आयी . अंदाजा तो यही लग रहा है कि उर्वशी अपनी आगामी फिल्म में एक शादीशुदा महिला का किरदार निभा रही हैं. वीडियो में वह मुस्कुराती हुई चलती दिखती हैं और फोटोग्राफरों को पोज दे रही हैं.
वर्कफ़्रंट की बात करें उर्वशी एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हैं, जिसमें उनके साथ इजिप्ट के सुपरस्टार मोहम्मद रामदान हैं और जल्द ही इसकी घोषणा होने वाली है. बता दें कि उर्वशी रौतेला की 2020 में फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. उर्वशी रौतेला की फिल्म 'ब्लैक रोज' रिलीज के लिए तैयार है जबकि उन्होंने तमिल फिल्म 'थिरु्टु पायले 2' के हिंदी रीमेक की कुछ भी फोटो भी शेयर की थीं.
#BollywoodPrismNews मांग में सिंदूर लगाकर जिम में एक्सरसाइज करती दिखीं #URVASHIRAUTELA #BollywoodNews
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
For More Bollywood News: - https://bit.ly/3ow5GC6
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
Follow Bollywood Prism :-
Instagram :- https://www.instagram.com/bollywoodpr...
Dailymotion - https://www.dailymotion.com/bollywood...
Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UC35b...
Twitter :- https://twitter.com/BollywoodPrism
Facebook :- https://www.facebook.com/BollywoodPrism
Email :-
[email protected]------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Disclaimer :- We suggest that this video to be used only for information seeking and not to make any decision based on that. We always try to give you the correct news and information but we do not claim any guarantee. The information of this video is taken from various websites. If you find any information wrong, please contact us and we will take needful steps in no time. For Any Enquiry or Issue, Please contact us using about us page.
------------------------------------------------------------------------