शामली जनपद में किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों का विरोध किया है...हजारों की संख्या में ट्रैक्टरों से किसानों ने हरियाणा बॉर्डर से शामली कलक्ट्रेट तक ट्रैक्टर मॉर्च निकाला है...किसानों का यह शक्ति प्रदर्शन कृषि कानूनों के विरोध में है...किसानों का यह ट्रैक्टर मॉर्च भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर हुआ है...प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पंवार का कहना है कि आज का ट्रैक्टर मॉर्च दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाली परेड को रिहर्सल है...24 तारीख को शामली का किसान दिल्ली के लिए ट्रैक्टरों पर रवाना होगा और 26 जनवरी को होने वाले परेड में हिस्सा लेगा...आज शामली में हजारों की तादाद में किसानों ने हिस्सा लिया है...और यह शक्ति प्रदर्शन चेतावनी है सरकार को या तो तीनों कानून वापस ले नही तो किसान अपनी मांगों पर अड़े रहेगे... फिलहाल हजारो की तादाद में किसान प्रदर्शन कर रहे है और अपने इस शक्ति प्रदर्शन से सरकार को चेताने का काम कर रहे है ।