यूपी में आबकारी विभाग की ग्रेन बेस्ड पहली डिस्टलरी का शिलान्यास
#up me #Abkari vibhag #Grain based #Distelery #ka Silyanayash
कानपुर देहात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में उधोग को बढ़ावा देने के लिए एक के बाद एक कदम उठा रहे हैं। यही वजह है कि अब कानपुर देहात जिले में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी आरती डिस्टलरी फैक्ट्री लगने जा रही है। जिसका भूमि पूजन करने उत्तर प्रदेश के दो मंत्री पहुंचे, जिसमें कैबिनेट मंत्री सतीश महाना औऱ आबकारी मंत्री रामनरेश ने शिलान्यास किया। कानपुर देहात के औद्योगिक क्षेत्र रनियां में स्थापित हो रही आरती डिस्टलरी प्रदेश के औद्योगिक विकास में एक नया आयाम साबित होगी। इसके साथ ही प्रदेश के राजस्व में अधिकतम बढ़ोत्तरी का कार्य करेगी।