कोरोना वेक्सीन लगाने के बाद तीन नर्स की तबियत बिगड़ी

Bulletin 2021-01-17

Views 17

उज्जैन दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन कि कल शुरुआत होने के बाद देशभर के स्वास्थ्य कर्मियों को को वैक्सीन टीका लगाने की शुरुआत हुई। जिसमें उज्जैन मैं भी पांच अलग-अलग सेंटरों में इसकी शुरुआत की गई लेकिन टिकेकरण को 24 घंटे भी नहीं बीते थे की इस बीच वैक्सीन लगवाने वाली बेनिफिशियल 3 स्टाफ नर्स को उल्टी दस्त बुखार, जी घबराना और सांस लेने में तकलीफ होने जैसी शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वैक्सिंग के बाद बीमार पड़ी तीनों स्टाफ नर्सों की खबर लगते ही डॉक्टर और जिले के टीकाकरण अधिकारी ने पहुंचकर तीनों से स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनको घर पर आराम करने की सलाह दी थी तीनों स्टाफ नर्सों रानी, महिमा और सुमन बहरिया थे। जिन्होंने कल उज्जैन के नर्सिंग कॉलेज में कोवैक्सीन लगवाया था। जिसके बाद दिन में हल्के बुखार के बाद रात होते होते तीनो की हालत बिगड़ने लगी और अल सुबह एक के बाद एक तीनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इन तीनो में रानी नामक स्टाफ नर्स की हालत ज्यादा खराब है जिसको बुखार के अलावा सांस लेने में भी काफी दिक्कत है। फिलहाल रानी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS