Washington Sundar and Shardul Thakur added 123 runs to help India reach close to Australia's first innings total, but in the end the visitors fell short by 33 runs, as India were bowled out for 336. Australia lead by 54 runs at the end of play on Day 3 of the series-deciding Test in Brisbane. David Warner came out with positive intent and made sure that Australia doesn't lose an early wicket at stumps.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का फाइनल मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है। आज यानी रविवार 17 जनवरी को मैच का तीसरे दिन का खेल जारी है। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 111.4 ओवर में 336 रन बना पाई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 33 रन की बढ़त मिली है। इससे आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 62 रन बना लिए है, डेविड वार्नर और मार्कस हैरिस क्रीज पर हैं।
#IndvsAus #4thTest #Day3Highlights