अमेरिका के 60% लोगों ने एक सर्वे में ट्रंप को सबसे खराब राष्ट्रपति बताया है। क्विनिपियाक यूनिवर्सिटी s के पोल में अमेरिका के 60% लोगों ने ट्रंप के कार्यकाल को खराब जबकि 33% लोगों ने ट्रंप के कार्यकाल को अच्छा बताया है। डोनल्ड ट्रंप अमेरिका के ऐसे पहले राष्ट्रपति बन गये हैं, जिनके कार्यकाल को 60 प्रतिशत लोगों ने डिसअप्रूव किया हो।