Bollywood actress Anushka Sharma is not only a proud mother, but also a proud wife after his cricketer-husband Virat Kohli changed his Twitter bio to 'A proud husband and father' after the birth of their baby girl. The celebrity couple welcomed their first child on January 11.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2021 बेहद खास है. 11 जनवरी को विराट और अनुष्का शर्मा पेरेंट्स बने हैं. इस खूबसूरत जोड़ी की जिंदगी में एक नन्ही सी परी आई है. उनकी बेटी के जन्म के बाद से विराट कोहली की फैन फॉलोइंग और बढ़ गई है. अनुष्का शर्मा के बेटी को जन्म देने के बाद उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ने अपना ट्विटर बायो चेंज कर लिया है।
#ViratKohli #ViratKohliTwitter #AnushkaSharma