The agitation of farmers against agricultural laws continues. Meanwhile, the Kisan Union is adamant on taking out a tractor rally on Republic Day. The government has approached the Supreme Court to stop the tractor rally. A hearing was held on this matter on Monday. During the hearing, the Supreme Court said a big thing. On the plea of Delhi Police, the Supreme Court said that the case of admission in Delhi is of law and order, the police will determine it.
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच किसान यूनियन गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़ी हुई हैं. ट्रैक्टर रैली पर रोक के लिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सोमवार को इस मामले पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी बात कही. दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में प्रवेश का मामला कानून और व्यवस्था का है, इसका निर्धारण पुलिस करेगी.
#FarmerProtest #TractorRally #oneindiahindi