After marriage, often everyone is busy enjoying their life. Couple wandering around, going on honeymoon is all the same. But our new- born bride Gauhar Khan ( gauhar khan ) could not even spend time with her husband after taking a day off honeymoon after marriage. But now, after several days of marriage, they have got some time off. These days both Gauhar and Zaid are holidaying in Udaipur. By the way, Gauhar Khan is also enjoying the success of his web series Tandava these days.
शादी के बाद अक्सर सभी अपनी लाइफ एंजॉय करने में लगे होते हैं। कपल का घूमना फिरना, हनीमून पर जाना यही सब लगा रहता है। लेकिन हमारी नई नवेली दुल्हन गौहर खान (gauhar khan) शादी के बाद हनीमून तो दूर एक दिन की छुट्टी लेकर पति के साथ समय भी बिता नहीं पाई। लेकिन अब शादी के कई दिनों बाद उन्हें कुछ दिन की फुरसत मिली है। इन दिनों गौहर और जैद दोनों उदयपुर में छुट्टियां मना रहें हैं। वैसे गौहर खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज तांडव की सफलता को भी एन्जॉय कर रहीं हैं।
#Gauharkhan #Zaiddarbar #Gazahoneymoon