किसानों की जान जाने पर भी मोदी की चुप्पी क्यों - प्रमोद तिवारी
#Kishano aur modi ko lekar #Pramod tiwari ne diya yah bayan
मथुरा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी रविवार को बांके बिहारी के दर्शन करने वृंदावन पहुंचे। ठाकुरजी के दर्शनों के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री तिवारी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर सीधा निशाना साधा। किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि मुझे आश्चर्य हैं कि किसानों को आंदोलन करते हुए 50 से ज्यादा दिन हो गए और लगभग 100 मौतें हो गई आखिर कब पसीजेगा मोदी जी का दिल, में इंतजार कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि किसान मांग क्या रहे हैं कि वो तीनों कानून जिन्हें सरकार स्वीकार करती है कि ये बिना उनसे (किसानों) से राय मशविरा किए बनाए गए थे जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य का उल्लेख नहीं है इसे भी मानते हैं कि उनसे गलती हो गई, इसके साथ ही 8-9 बिंदुओं पर वे (सरकार) मानते हैं कि हां गलती हुई हम इसे अलग से देंगे। प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमारा मानना है कि पूरा का पूरा एक्ट किसान को नजर में रखकर नहीं बनाया गया।