With increasing age, problems like wrinkles, freckles start to appear old. In order to keep the beauty intact, women resort to many beauty products or treatments, but this can also cause side-effects. In such a situation, today we will tell you about a homemade pack, which will not only keep away the anti-aging problems like wrinkles, pigmentation, freckles, but it will also make the skin glow.
बढ़ती उम्र के साथ झुर्रियां, झाइयां जैसे समस्याएं बूढ़ा दिखाने लगती है। चेहरे की ढलती खूबसूरती बकरार रखने के लिए महिलाएं कई ब्यूटी प्रॉडक्ट्स या ट्रीटमेंट का सहारा लेती है लेकिन इससे साइड-इफैक्ट भी हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको एक होममेड पैक के बारे में बताएंगे, जो ना सिर्फ झुर्रियां, पिगमेंटेशन, झाइयां जैसी एंटी-एजिंग प्रॉब्लम्स को दूर रखेगा बल्कि इससे स्किन भी ग्लो करेगी।
#SkinCare