A mix of religious and cultural features of Hinduism, Maha Kumbh Mela in Haridwar has been filled with colours of folk tradition and culture this year. The walls in Uttarakhand's Haridwar are being painted with colourful theme.
हरिद्वार में 14 जनवरी यानि मकर संक्रांति से ही कुंभ मेले की शुरूआत हो चुकी है, जो अप्रैल तक चलेगा। इस साल हरिद्वार में लग रहे कुंभ मेले में जाने पर आपको बेहद खूबसूरत अनुभव होगा. हरिद्वार नगरी की दीवारों को बेहद खूबसूरत पेंटिंगों से सजाया गया है. फ्लाइओवर की पिलर हो या दीवारें आपको कुंभ की पवित्रा का अंदाजा होने लगेगा. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे हरिद्वार की दीवारों पर उत्तराखंड की संस्कृति की अनोखी झलक दिखाई दे रही है.
#kumbh2021 #KumbhMela2021 #Haridwar