The vaccination campaign has begun in India to win the war against Corona. Health Ministry Secretary Rajesh Bhushan said that till this morning, 4,54,049 people have been vaccinated in the country. Out of this, there was no vaccination campaign on Sunday. Laxdeep had the maximum vaccine of 89 percent.
कोरोना से जंग जीतने के लिए भारत में टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि आज सुबह तक देश में 4,54,049 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें से रविवार को टीकाकरण अभियान नहीं हुआ था. लक्षदीप में सबसे ज्यादा 89 फीसदी टीका लगा.
#CoronaVaccination #RajeshBhushan #oneindiahindi