India head coach Ravi Shastri revealed that he couldn't hold back his tears after his team's historic Test series win in Australia while even the unflapable Ajinkya Rahane got emotional after leading his troops to victory in Brisbane on Tuesday.India put on a courageous display to chase down 328 on the final day of the fourth Test to clinch the series 2-1 and become the first team to beat Australia at the Gabba in 32 years.
भारतीय टीम ने 328 रन का रिकार्ड लक्ष्य हासिल करके बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखी। टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट तीन विकेट से जीतकर चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने फिटनेस समस्याओं से जूझ रही अपनी टीम की ऑस्ट्रेलिया पर टेस्ट श्रृंखला में जीत पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि एडिलेड में टेस्ट क्रिकेट में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर सिमटने के बाद यह अवास्तविक लगता है। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने बताया कि वो ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट श्रृंखला जीतने के बाद वह अपने आंसू नहीं रोक सके, जबकि मंगलवार को ब्रिस्बेन में जीत के बाद टीम कैप्टन अजिंक्य रहाणे भी भावुक हो गए।
#IndvsAus #RaviShastri #AjinkyaRahane