शाजापुर: मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज संपन्न हुई जनसुनवाई में 97 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी श्री एसएल सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा एवं श्रीमती जूही गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को तत्काल स्केन कर संबंधित विभागों को भेजे गये। कलेक्टर श्री जैन ने सभी अधिकारियो को निर्देश दिये कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण कर आवेदक एवं जनसुनवाई शाखा को सूचित करें।