तांडव वेब सीरीज (Tandav Web Series) को लेकर विरोध की आग ऐसी भड़की कि वेब सीरीज की टीम ने अब बिना देर किए पहले तो माफी मांगी और फिर विवादित सीन हटाने का भरोसा दिया है. लेकिन देश में सीरीज के खिलाफ गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लोग कह रहे हैं की जान बूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है. अब सवाल ये कि क्या फिल्मों पर छिड़े विवाद के बाद फिल्म को फायदा मिलता है. ऐसी कौन सी फिल्में हैं जिनपर विवाद हुआ और वो कामयाब रही हैं.
#Tandav #TandavControversy #Webseries #ASuitableBoy