KXIP Retained Players List| KXIP releases Players List| Glenn Maxwell | Oneindia Sports

Views 230

With time running out, teams have hours to take a position on – who they would like to continue with and who do they opt to let off – ahead of the IPL 2021 Auction in February. After a successful tournament in UAE, most sides would look to keep the core intact, while they look to fill up gaps and loopholes. The franchise’s call seems to be purely be based on performances. The show from Glenn Maxwell was below par along with Sheldon Cottrell. K Gowtham, Mueeb ur Rahman, Jimmy Neesham, Hardus Viljoen and Karun Nair have also been released by the franchisee who played good cricket in patches last season.

किंग्स इलेवन पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है. खराब प्रदर्शन करने वाले ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने बाय बोल दिया है. साथ ही पंजाब ने रिटेन और रिलीज किये गये खिलाडियों की लिस्ट भी जारी कर दी है. मैक्सवेल के साथ ही कुछ नाम ऐसे भी हैं. जिन्हें टीम में रखा जाना चाहिए था. पर शायद पर्स भरने के लिए पंजाब की टीम मैनेजमेंट ने ऐसा किया. उदाहरण के तौर पर मुजीब उर रहमान के साथ टीम को बने रहना चाहिए था. हाल ही में बिग बैश लीग में मुजीब उर रहमान ने पांच विकेट हौल भी पूरा किया था. और काफी विकेट्स चटकाए हैं. अव्वल दर्जे के स्पिनर भी हैं. पर जो सबसे बड़ा नाम है, वो ग्लेन मैक्सवेल का है. दस करोड़ी थे. और पिछले आईपीएल में एक छक्का तक नहीं लगा पाए थे. इसकी वजह से उनकी काफी आलोचना की जा रही थी.

#IPL2020 #KXIP #IPLAuction

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS