Joe Biden became the 46th President of the United States. Donald Trump's farewell coincided with Biden's oath, and Biden entered the White House. In the same month, Biden spoke on democracy and saluted President Donald Trump as he took command of the oldest democratic country facing the challenges of democracy in the form of violence.
जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं. बाइडेन के शपथ के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप की विदाई हुई और बाइडेन का व्हाइट हाउस में गृह प्रवेश हुआ. इसी महीने हिंसा के तौर पर लोकतंत्र की चुनौतियों से जूझते सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश की कमान संभालते ही बाइडेन ने डेमोक्रेसी पर बात की और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सलाम किया.
#JoeBidenOath #DonaldTrump