दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आज (21 जनवरी) जन्मदिन है। इस दिन सुशांत के हर चाहने वाले की आंखें नम हैं। क्योंकि इस खास को मनाने के लिए खुद सुशांत ही हमारे बीच नहीं हैं। खासकर ये दिन सुशांत के परिवार के लिए सबसे कठिन है। ऐसे में जन्मदिन के दिन सुशांत की बहन श्वेता ने उन्हें याद कर इमोशनल नोट लिखा है।
#SushantSinghRajput #SSRDemiseCase #ShwetaSinghKirti