The Maharashtra government has decided to seek legal opinion whether Republic TV owner and editor-in-chief can be charged under Official Secrets Act for his revelations about the Balakot airstrike three days in advance through his purported WhatsApp chat with BARC former-CEO Partho Dasgupta.Watch video,
हाल ही में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी और टेलीविजन रेटिंग एजेंसी बीएआरसी के पूर्व सीईओ पार्थ दास गुप्ता की व्हाट्सएप चैट लीक हुई थी. इस चैट में पुलवामा हमले, बालाकोट स्ट्राइक जैसे संवेदनशील मामलों का जिक्र था. पूरी चैट से ये निष्कर्ष निकला कि अर्नब को बालाकोट स्ट्राइक की जानकारी पहले से लग गई थी. ऐसे में वो और केंद्र सरकार लगातार विपक्षी दलों के निशाने पर हैं. देखें वीडियो
#ArnabGoswami #ViralChat #Maharashtra