अयोध्या: जिले में थाना कैंट के मोहल्ला गोरा पट्टी नियावां गन्ना दफ्तर के सामने बड़ा हादसा टला।श्रीमती रेखा शर्मा के घर के पास से गुजर रही अनियंत्रित डीसीएम डी सी एम् की टक्कर से घर की बाउंड्री व छत की रेलिंग टूटी घर में रहने वाले लोग बाल बाल बचे। चौकी इंचार्ज ने वहां खड़ी जनता की मदद से ड्राइवर व क्लींजर को गाड़ी समेत पकड़ कर थाना कैंट भेजा गाड़ी का नंबर UP82T4370 बताया गया सृती शर्मा ने घटना के बारे में दी जानकारी।