उज्जैन। मनीष ट्रेडिंग कंपनी पर खाद्य अधिकारी ने छापा मारा। खाद्य अधिकारी बीएस देवलिया और बसंत दत्त शर्मा सहित ड्रग इंस्पेक्टर धरम सिंह कुशवाह ने उद्योगपुरी में संचालित मनीष ट्रेडिंग कंपनी का निरीक्षण किया। इस दौरान फैक्ट्री में दो से तीन ब्रांड की बोरियां मिली। जांच में पता चला कि फैक्ट्री में अलग-अलग ब्रांड के लिए ग्रेडिंग ओर पेकिंग का काम किया जाता है। फैक्ट्री संचालक ने उसका लाईसेंस पिछले साल से रिन्यू नहीं करवाया था। जिस पर अधिकारियों ने उसे फटकार लगाते हुए लाईसेंस रिन्यू करवाने के निर्देश जारी दिए।