शामली। कांधला क्षेत्र के गांव भारसी गेट से दर्जनों किसान तीनों कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बार्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के लिए खाद सामग्री लेकर रवाना हुए। केंद्र सरकार के द्वारा पास किए गए तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान लगातार आंदोलन कर रहे है। आंदोलन कर रहे किसानों ने सरकार से साफ तौर पर कह दिया है कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक किसान आंदोलन जारी रखेंगे। गुरूवार को क्षेत्र के गांव भारसी गेट से दर्जनों किसान रालोद के प्रदेश महासचिव सतवीर पंवार और भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पंवार के नेतृत्व में गाजीपुर बार्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के लिए चार वाहनों में राहत सामग्री लेकर रवाना हुए। गाजीपुर बार्डर होने से पहले रालोद के प्रदेश महासचिव सतवीर पंवार ने कहा कि किसानों की सरकार के साथ कई दौर की वार्ता हो चुकी है। आंदोलन कर रहे चार दर्जन से भी अधिक किसान असमय मौत के आगोश में समा चुके है। सरकार को किसानों की जरा भी चिंता नहीं है। भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पंवार ने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में टैंक और किसानों के ट्रैक्टर एक साथ परेड करेंगे।