vaccination: वैक्सीन को लेकर अफवाह | हर्षवर्धन ने कहा वैक्सीनेशन कोरोना के ताबूत में आखिरी कील

Patrika 2021-01-22

Views 3

कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाह सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि वैक्सीनेशन कोरोना वायरस के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल एजेंडे की वजह से कोरोना वैक्सीन का दुष्प्रचार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि देश में कुछ लोग जानबूझकर केवल राजनीतिक एजेंडे की वजह से वैक्सीनेशन के खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं। इससे समाज के एक छोटे वर्ग में वैक्सीन को लेकर झिझक पैदा हुई है। हेल्थ मिनिस्टर ने कहा, सरकार चाहती है कि जिन लोगों के मन में दुष्प्रचार के कारण गलतफहमी हुई है, उनको भी वैक्सीन नहीं लेने के कारण कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। हर्षवर्धन कहा, वैक्सीन के साइड इफेक्ट या प्रतिकूल घटनाएं सामने आना आम बात है और इसे किसी भी टीकाकरण के बाद देखा जा सकता है। लाखों में से
गिनती के लोगों को साइड इफेक्ट हुए हैं जो साधारण तौर पर सामान्य वैक्सीन में होते हैं। हर्षवर्धन ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS