इंडियन प्रीमियर लीग की पूर्व चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड किया है. राजस्थान रॉयल्स ने 2020 सीजन में उथप्पा को 3 करोड़ रुपये में खरीदा था. उथप्पा ने पिछले सीजन में राजस्थान के लिए 12 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 16.33 की औसत से 196 रन बनाए थे.